नई दिल्ली: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में नए वर्ष का जश्न देखते ही बनता है. रेस्टोरेंट, दुकानों और शोरूम्स को लाइट से सजाया जाता है. साथ ही ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई बंपर डिसकाउंट भी लाए गए हैं. इसके अलावा 31 दिसंबर के दिन सुबह से लेकर शाम तक दिल्ली घूमने वाले युवाओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा. इसको देखते हुए गाड़ियों की पार्किंग एक बड़ी समस्या हो जाती है. आइए जानते हैं इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कनॉट प्लेस में कैसी तैयारियां हैं?
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्टरी अमित गुप्ता ने बताया कि न्यू ईयर के लिए कई रेस्टोरेंट्स ने नए मेनु तैयार किए है. साथ ही कई रेस्टोरेंट्स ने लाइव सिंगर्स को भी परफॉर्म करने के लिए बुक किया है. अगर दुकानों का जिक्र किया जाए तो सभी ने सुंदर डेकोरेशन की है. इसे देख कर कहा जा सकता है कि कनॉट प्लेस घूमने आने वाले लोगों को न्यू ईयर के दौरान यूरोप के खुले बाजारों जैसा अनुभव होगा.
इसके अलावा कई दुकानों पर स्पेशल डिस्काउंट मौजूद हैं. खास तौर पर फुटवियर और कपड़ों की दुकानों पर. न्यू ईयर पर काफी लोग कनॉट प्लेस घूमने आते हैं. इसलिए मार्किट को काफी आकर्षक बनाया जाता है. इसकी तैयारियां लगभग एक महीने पहले ही शुरू हो जाती है. 31 दिसंबर की शाम कनॉट प्लेस में फुटफॉल काफी बढ़ जाता है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.