नई दिल्ली:सोमवार से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट पेश करेंगे. इस बजट से आम लोगों की भी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं क्योंकि कोरोना काल के बाद यह दिल्ली का पहला बजट है.
दिल्ली का बजट पर अभिषेक दत्त पढ़ें- ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD
बजट से ठीक पहले दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि दिल्ली सरकार कोरोना काल के दौरान लोगों की सेवा करते हुए जान गवाने वाले नगर निगम के कर्मचारियों को तुरंत 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करें.
पढ़ें- केजरीवाल सरकार के बजट से सभी को उम्मीदें, विपक्ष ने भी दिए सुझाव
'मुफ्त वैक्सीन के लिए बजट में हो प्रावधान'
अभिषेक दत्त ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि बजट में प्रदूषण की समस्या के निस्तारण के लिए विशेष प्रावधान होना चाहिए. अब जबकि दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है तो ऐसे में समस्त दिल्लीवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए. इसके लिए भी बजट में विशेष प्रावधान होना चाहिए.
अभिषेक दत्त ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव पूर्व जनता से जितने भी वादे किए थे उन्हें पूरा करने के लिए बजट में विशेष फंड की घोषणा होनी चाहिए.
'प्रचार के बजाय काम करें अरविंद केजरीवाल'
अभिषेक दत्त ने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार अपने प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन दिल्ली की व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ खर्च नहीं किया जाता. सड़कें टूटी है. कई सालों से बसों की संख्या लगातार कम हो रही है. ऐसे कई मामले हैं जहां दिल्ली सरकार को काम करने की जरूरत है. तो ऐसे में मैं दिल्ली सरकार से मांग करता हूं कि बजट में दिल्ली की व्यवस्था को सुधारने के लिए भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है.