दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव आते ही एकजुट हुई दिल्ली कांग्रेस, कार्यकर्ताओं में दिखा नया जोश - सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस प्रदूषण के मुद्दे पर एकजुट नजर आई. दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

दिल्ली कांग्रेस

By

Published : Nov 3, 2019, 10:16 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. इसी बीच दिल्ली कांग्रेस ने एकजुटता का परिचय देते हुए 2015 के बाद पार्टी का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ किया गया.

एकजुट हुई दिल्ली कांग्रेस

बता दें इन दिनों राजधानी के लोग प्रदूषण से त्रस्त हैं. हालात ये हैं कि प्रदूषण मीटर 1000 के आंकड़े को भी पार कर चुका है. जो बहुत ही ज्यादा खतरनाक है. जिसके बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा अपने सभी साथियों और दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं के साथ सड़क पर उतरे और केजरीवाल सरकार को जमकर कोसा.

दिखी कांग्रेस की एकजुटता

इस पूरे मार्च के दौरान दिल्ली कांग्रेस एकजुट दिखाई दी. इसकी खास बात ये थी कि दिल्ली कांग्रेस के सभी बड़े नेता अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली, कीर्ति आजाद और सुभाष चोपड़ा, सभी एक साथ एक मंच पर खड़े नजर आए.

कार्यकर्ताओं के अंदर भरा जोश

इस एकजुटता ने कार्यकर्ताओं के अंदर एक बार फिर जोश भर दिया. दिल्ली कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने ईटीवी भारत से कहा-

केजरीवाल सो रहे हैं. उन्हें नींद से जगाने के लिए दिल्ली कांग्रेस ने आज इस विशाल विरोध प्रदर्शन को आयोजित किया है. जब तक केजरीवाल नींद से जागते नहीं है, दिल्ली कांग्रेस जनता के हित में इस तरह के प्रदर्शन करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details