नई दिल्लीःदेश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक हैं. वहीं आए दिन यहां के सरकारी अस्पतालों पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं. वहीं मीडिया में कई खबर भी आ चुकी हैं, जो अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ी करती हैं.
सफदरजंग अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने किया ट्वीट - सफदरजंग अस्पताल
दिल्ली कांग्रेस ने कथित रूप से सफदरजंग अस्पताल की एक वीडियो ट्वीट कर सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है.
इसी बीच दिल्ली कांग्रेस ने कथित रूप से सफदरजंग अस्पताल की एक वीडियो ट्वीट कर सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है. ट्वीट में कहा गया कि अस्पताल में 8वीं मंजिल पर आपातकालीन वार्ड में मरीजों की हालत ठीक नहीं है. वार्ड में पंखे भी उपलब्ध नहीं है. मरीजो और उनके परिवारों को हाथ के पंखे से काम चलाना पड़ता है.
दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोवड-19 मरीजों के लिए एसी चलाना मना है, लोगों को अपने घर से पंखे लाकर लगाने पड़ रहे हैं. वहीं पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है. ग्राउंड फ्लोर से 8वीं मंजिल पर पानी लाना पड़ता है.