नई दिल्ली: आठ नवंबर, 2016 की रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था. आज उस नोटबंदी के तीन साल पूरे हो चुके हैं.
नोटबंदी को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट किया कि आज से 3 साल पहले, एक हिटलरशाही फरमान ने हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया और लाखों लोगों को पीड़ित किया. सैकड़ों लोग मारे गए, अपनी मेहनत की कमाई पाने के लिए कतार में इंतजार कर रहे थे और देश अभी भी 21वीं सदी की सबसे बड़ी गड़बड़ी से उबर नहीं पाया है.