नई दिल्ली: नए साल 2021 में दिल्ली कांग्रेस महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और पार्टी को मजबूती देने के लिए बड़ी संख्या में गृहणी महिलाओं को भी पार्टी से जोड़ा जा रहा है.
चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, गृहणी महिलाओं दी जाएगी सदस्यता - चौधरी अनिल कुमार दिल्ली कांग्रेस
दिल्ली में कांग्रेस नए साल में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि निगम चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूती देने के लिए बड़ी संख्या में गृहणी महिलाओं को भी पार्टी से जोड़ा जा रहा है.
महिलाओं को मिलेगी जगह
सांगठनिक मजबूती से जुड़े सवाल के जवाब में चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हमने अपने संगठन पर काम करना शुरू कर दिया है. 280 वार्ड में हमने अपने ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. बड़ी संख्या में हम गृहणी महिलाओं को पार्टी से जोड़ रहे हैं ताकि नगर निगम चुनाव के समय पार्टी को मजबूती मिल सके. हमारी प्राथमिकता में युवा और महिला को पार्टी से जोड़ना है, खासकर वो महिलाएं जो ग्रहणी है. हम वैसी महिलाओं को भी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे, जिनकी राय अब तक नहीं ली जाती रही है या जो अब तक अपनी आवाज उठाने से वंचित रही हैं.
निगम चुनाव में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का साफ कहना है कि आगामी निगम चुनाव में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली कांग्रेस सौंपने जा रही है. इसके लिए दिल्ली कांग्रेस की महिला इकाई को भी सक्रिय किया जा रहा है. साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर भी काम हो रहा है ताकि निगम चुनाव के पहले दिल्ली कांग्रेस सांगठनिक रूप से मजबूत हो सके.