नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली में 48000 हजार झुग्गियां हटाने के आदेश के बाद सियासी गर्माहट तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है.
'झुग्गी वासियों के लिए एक शब्द भी नहीं बोले'
दिल्ली कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि झूठे वादे दिल्ली की जनता से आपने किए. 'जहां झुग्गी-वहीं मकान' का वादा किया और झुग्गी वासियों के लिए एक शब्द भी नहीं बोले. माननीय न्यायालय के आदेश के बाद मगरमच्छ के आंसू आपके मुख्यमंत्री दिखा रहे हैं. शर्म आनी चाहिए.
संजय सिंह का कांग्रेस पर आरोप
दरअसल आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को साधा किया था. ट्वीट को साझा करते हुए उन्होंने कांग्रेस के झूठा बहाना बनाकर अपनी विफलता को छिपाने की बात कही.
सांसद संजय सिंह ने लिखा कि कब तक ये झूठा बहाना बनाकर अपनी विफलता को छिपायेंगे? अब रोना बंद कीजिए. सच्चाई ये है कि भाजपा और कांग्रेस, दोनों से देश को उम्मीद नहीं. आज केवल आम आदमी पार्टी देश की बात करती है, लोगों की समस्याओं का समाधान करती है- स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी. भविष्य में 'आप' ही देश की पसंद बनेगी.
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि IAC आंदोलन और AAP को RSS/BJP ने लोकतंत्र को खत्म करने और यूपीए सरकार को गिराने के लिए तैयार किया था.