नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अपराध का बढ़ते ग्राफ का संबंध दिल्ली में शिक्षित युवाओं व अन्य लोगों का गंभीर बेरोजगारी से जूझना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्रों में युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देने के वायदे तो किए, परंतु उन्हें कभी पूरा नहीं किया.
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पर दिल्ली सरकार के आए सर्वेक्षण में दिल्ली के युवाओं के भविष्य की एक गंभीर तस्वीर पेश की है, जिसके और अभी खराब होने की संभावना है, जबकि कोरोना महामारी की चौथी लहर से राजधानी दिल्ली भी गंभीर रूप से प्रभावित है.
मात्र 440 बेरोजगारों को मिला रोजगार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली और देश की बदहाल आर्थिक स्थिति के कारण राजधानी का युवा पिछले 75 वर्षों में बेरोजगारी की सबसे खराब स्थिति से गुजर रहा है और कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहा है. दिल्ली कोरोना और प्रदूषित शहरों में नम्बर वन रहा है, जो दिल्ली सरकार की विफलताओं को उजागर करते हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने चुनाव में अपने घोषणा पत्र में 8 लाख नौकरी देने का वायदा किया था, परंतु 2015 से अगस्त 2020 तक दिल्ली सरकार के रोजगार निदेशालय ने मात्र 440 बेरोजगारों को ही रोजगार दिया है.
ये भी पढ़ें:-GNCTD एक्ट में संशोधन के जरिए दिल्ली को कमजोर करने की कोशिश: चौधरी अनिल कुमार
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि अरविंद केजरीवाल सरकार युवाओं की बेरोजगारी की संख्या में वृद्धि पर चिंतित नही है. उन्होंने मांग की कि दिल्ली सरकार तुरंत प्रभाव से शहरी गरीबों के लिए मनरेगा की तर्ज न्यूनतम रोजगार गांरटी योजना का गठन करके शिक्षित और अन्य बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान करें.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कांग्रेस की छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों की तरह कोरोना महामारी लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को वित्तिय सहायता देकर अपने वादों को पूरा करना चाहिए. अभी के समय दिल्ली सरकार का रोजागार कार्यालय बंद होने की कगार पर है क्योंकि रोजगार मुहैया कराने वाले विभाग में ही 84 प्रतिशत पद रिक्त पड़े है.
आंकड़ें छुपाने की है कोशिश