नई दिल्लीःकांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. इसमें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा की तानाशाह सरकार की देश विरोधी विचारधारा के कारण आज लोकतंत्र खतरे में है. केन्द्र सरकार राहुल गांधी के खिलाफ पूरी सरकारी मशीनरी का प्रयोग करके हरसंभव प्रयास कर रही है कि उनकी आवाज को दबा सके. राहुल गांधी देश हित में लगातार सड़क से संसद तक लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और हर षड़यंत्र के खिलाफ वे इस लड़ाई को हर कीमत पर जारी रखेंगे.
अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को सच बोलने की सजा मिली है, जबकि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष या किसी वर्ग का अपमान नहीं किया है. राहुल गांधी के खिलाफ आया फैसला एक साजिश के तहत हो सकता है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, अन्याय के खिलाफ और देश को तोड़ने के खिलाफ उनकी लड़ाई को खत्म करने का प्रयास भाजपा की तरफ से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 2019 में चुनावी भाषण पर आपत्ति जताकर कोर्ट ने आदेश के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने का नोटिफिकेशन तुरंत जारी होना भाजपा की केन्द्र सरकार ने एक साजिश के तहत किया है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी. कांग्रेस इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करेगी और उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सुनियोजित योजना के तहत संसद से सड़क तक कांग्रेस की आवाज को दबा नही सकती है. हम एकजुटता से अडानी के खिलाफ जेपीसी के गठन की आवाज बुलंद करते रहेंगे.