दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई, जिसमें कई कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

By

Published : Jul 5, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 12:56 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई जिसमें कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पुलिस के बीच हुई कहासुनी
मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन के दौरान दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच कहासुनी भी हुई. मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पहले तो पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने उन्हें वहां से पीछे हटा दिया.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Delhi Fuel Price Update: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम स्थिर, जानिए दिल्ली में कितना है रेट

पंजाब जा सकते हैं तो मिलने क्यों नहीं आ सकते

जमीन पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पार्टी का प्रचार प्रसार करने पंजाब जा सकते हैं. लेकिन हमसे मिलने अपने घर से बाहर नहीं आ सकते. हम वोट बैंक की राजनीति नहीं कर रहे हैं. हम बस मुख्यमंत्री से यह आश्वासन चाहते हैं कि वह पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने पर विचार करें.

लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे तो दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो सकती है. टैक्स की दर कम करके पेट्रोल और डीजल की कीमत को कम किया जा सकता है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने प्रचार प्रसार से फुर्सत नहीं है. जिसके विरोध में हम आज प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details