नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. वहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया. जिसके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
DPCC ने किया विरोध प्रदर्शन इस दौरान बीजेपी कार्यालय तक काफी संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हुए और सरकार का विरोध करने लगे.
'सरकार तानाशाही कर रही है'
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया कि जिस तरीके से पूरे देश में तानाशाही बढ़ती जा रही है. यह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की नाकामी है.
जिस वजह से प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया. लिलोठिया ने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने न देना सरकार की तानाशाही को प्रदर्शित करता है.
लगा दिए गए बैरिकेड
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के तीनों वर्किंग प्रेसिडेंट राजेश लिलोठिया, हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव, जयप्रकाश अग्रवाल, शर्मिष्ठा मुखर्जी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
जिस तरीके से कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी के दफ्तर की ओर बढ़े उससे आधा किलोमीटर पहले ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया साथ ही पूरा बैरिकेड कर रास्ते को रोक दिया गया. जिसके चलते कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर तक नहीं पहुंच सके.
योगी आदित्यनाथ का जलाया पुतला
इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला और योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका.
उनका कहना है कि जिस तरीके से प्रियंका गांधी के साथ व्यवहार किया जा रहा है, वह गलत है उत्तर प्रदेश सरकार इस बात के लिए जवाबदेह है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.