दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, प्रदूषण के लिए ठहराया केजरीवाल को जिम्मेदार - दिल्ली के चुनाव

कांग्रेस ने राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें कांग्रेस के दिग्गजों के साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.

दिल्ली कांग्रेस

By

Published : Nov 3, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 10:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की जनता इन दिनों प्रदूषण से बेहद परेशान है. आज प्रदूषण ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 के आंकड़े को पार कर लिया. इसे मुद्दा बनाते हुए दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

प्रदूषण को लेकर दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने प्रदर्शन के दौरान ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा-

प्रदूषण जिस तरह से बढ़ रहा है वो सभी के लिए हानिकारक है. इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार है. सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल से जनता की आंखों में धूल झोंकने के सिवा और कुछ नहीं किया.

कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने भी राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. वहींं कीर्ति आजाद ने कहा कि,

प्रदूषण के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. अगले साल दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बन रही है, जिसके बाद प्रदूषण की समस्या को कांग्रेस जड़ से उखाड़ फेंकेगी.

बता दें कि 2015 में कांग्रेस दिल्ली के चुनाव बुरी तरह से हारी थी. पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी. उसके बाद से अब तक पिछले साढ़े 4 साल में दिल्ली कांग्रेस का ये सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है. विशेष बात ये थी कि काफी लंबे समय बाद दिल्ली कांग्रेस के सभी नेता एकजुट नजर आए.

कांग्रेस का दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
Last Updated : Nov 3, 2019, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details