दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में बीजेपी ने की लोकतंत्र की हत्या: सुभाष चोपड़ा

दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि जिस तरीके से महाराष्ट्र में रात के अंधेरे में सरकार बनाने की कवायद बीजेपी ने की, उससे ये साफ होता है कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उनका मानना है कि बीजेपी को अगर सरकार बनानी थी तो वो रात के अंधेरे को छोड़कर उजाले में क्यों सामने नहीं आई.

By

Published : Nov 25, 2019, 6:50 PM IST

दिल्ली कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली:महाराष्ट्र में जहां सरकार बनाने को लेकर घमासान जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस दफ्तर से लेकर बीजेपी मुख्यालय तक प्रदर्शन किया गया. इसमें भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दिल्ली कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन

'बीजेपी ने महाराष्ट्र में की लोकतंत्र की हत्या'
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि जिस तरीके से महाराष्ट्र में रात के अंधेरे में सरकार बनाने की कवायद बीजेपी ने की, उससे ये साफ होता है कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उनका मानना है कि बीजेपी को अगर सरकार बनानी थी तो वो रात के अंधेरे को छोड़कर उजाले में क्यों सामने नहीं आई.

उन्होंने कहा कि बीजेपी तानाशाही रवैया अपनाए हुए है. इस बाबत कांग्रेस बीजेपी के मुखौटे को हटाकर उसकी सच्चाई को सामने रखना चाहती है. इसलिए सोमवार को सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बीजेपी मुख्यालय तक प्रदर्शन किया.

इतिहास में काला दिन: जेपी अग्रवाल
चांदनी चौक लोकसभा सीट से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में ये काला दिन है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है. बीजेपी ने रातों-रात सरकार बनाने का प्रयास किया इसलिए मेरी नजर में ये इतिहास का काला दिन माना जाएगा.

संघी सोच से कर रहे देश बर्बाद: अलका लांबा
वहीं अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए किसी भी स्तर तक गिरने को तैयार है ना केवल ये महाराष्ट्र की बात है, बल्कि इससे पहले कर्नाटक, हरियाणा के चुनावों में भी यह देखने में आया है. उनका मानना है कि बीजेपी अपनी संघी सोच के जरिए किसी भी हालत में सरकार बनाना चाहती है और देश को बर्बाद करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details