नई दिल्ली:दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को लेकर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल सरकार ने छह साल से ग्रीन टैक्स के नाम पर दिल्लीवासियों को लूटा है, लेकिन प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है.
चौधरी अनिल कुमार का ट्वीट उन्होंने ट्वीट कर लिखा-
प्रदूषण के नाम पर अरविंद केजरीवाल 6 सालों से दिल्ली वासियों को लूटते आ रहे हैं. 2015-19 के बीच 1174.67 करोड़ रुपए ग्रीन टैक्स के नाम पर जनता से वसूले गए. लेकिन दिल्ली का प्रदूषण घटने के बजाय बढ़ते जा रहा है. केजरीवाल बताएं कि ये पैसे कहां खर्च किए?
AQI के स्तर
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.