नई दिल्ली: कोरोना के कारण सभी राज्य की सरकारें केंद्र की ओर देख रही हैं. वहीं विपक्षी पार्टियां कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियों और प्लान को लेकर उसपर हमलावर नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निगम से की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि बीजेपी शासित दिल्ली के नगर निगमों ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए हैं. क्योंकि कोरोना योद्धा एमसीडी समर्थन के बिना बीमारियों से लड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
निगम से कोरोना योद्धाओं के लिए सुविधाओं की मांग
राजीव भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुऐ अनिल कुमार ने नगर निगमों से मांग की कि कोरोना योद्धाओं को उचित चिकित्सा सुविधाएं दी जाए. जिनमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारियों और अन्य लोग शामिल हैं. जिन्हें पीपीई किट दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी कोविड-19 योद्धाओं को बीमा कवर दिया जाना चाहिए. जबकि केवल डॉक्टरों का बीमा किया गया है. साथ ही उन्होंने अस्थायी सफाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग की.
परीक्षण सुविधाओं की मांग
चौधरी अनिल कुमार ने मांग की कि दिल्ली में परीक्षण सुविधाओं को व्यापक बनाने के लिए एमसीडी अस्पतालों में कोविड-19 परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए. ताकि अधिक से अधिक लोगों का परीक्षण किया जा सके और जरूरी कदम उठाए जा सकें. चौधरी अनिल कुमार ने खुलासा किया कि 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड, जिसे हिंदू राव अस्पताल में स्थापित किया गया है. उसमें संसाधनों की कमी है. उन्होंने मांग की है कि इस अस्पताल को अच्छी तरह से तैयार किया जाना चाहिए और कोरोना के रोगियों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए.
'निगम कर रहा है अनदेखी'
चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों को इन कोशिशों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा और अपने-अपने जोन को तत्काल सैनिटाजेशन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि तीनों एमसीडी के मेयर और स्थायी समिति के सदस्य वर्तमान में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने-अपने क्षेत्र को अनदेखी कर रहे हैं. चौ. अनिल कुमार ने कहा कि इस कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए कोरोना योद्धाओं से हाथ मिलाना चाहिए.