नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों के लिए आरक्षित मुफ़्त बिस्तरों पर निशुल्क इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को सस्ते दाम पर जमीन उपलब्ध कराई है. दिल्ली के अस्पतालों में गरीबों के इलाज के लिए सीटें आरक्षित करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट ने भी कई बार दिया है. लेकिन इनकी सरकार ने कोरोना महामारी के काल में गरीबों से लूट का कार्य किया है. चौथे लहर के दौरान गरीबों के लिए आरक्षित बिस्तरों पर मोटे पैसे लेकर इलाज किया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में जल आपूर्ति को लेकर राघव चड्ढा ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
नही बने एक भी अस्पताल: अनिल कुमार
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि पिछले सात सालों में अरविंद केजरीवाल ने एक भी अस्पताल नहीं बनवाया. उन्होंने कहा कि पिछले साल कांग्रेस पार्टी के दवाब में अंबेडकरनगर, बुरारी के अस्पतालों को चालू किया वो भी आधे-अधूरे तरीके से. कांग्रेस पार्टी की लागातार मांग व दवाब के बाद केजरीवाल सरकार ने द्वारका के अंदर 1246 बेड का फेज-1 में बन रहे इंदिरा गांधी अस्पताल के 250 बेड का अस्पताल चालू करने की झूठी घोषणा की. जिस पर हाईकोर्ट द्वारा उन्हें कड़ी फटकार मिली. उन्होंने मेक शिफ्ट अस्पताल के सहारे काम चलाए जाने पर भी केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना की अगली लहर की संभावना बताई जा रही है. ऐसे में कांग्रेस के समय 16 नए अस्पतालों जिनके काम शुरू हुए थे या फिर योजना में थे उनके काम युद्ध स्तर पर पूरे किए जाएं.
ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण पर सरकार की खिंचाई, हाईकोर्ट बोला- डायलर ट्यून 'परेशान करने वाला'
गांव तक फैल रहा कोरोना: अनिल कुमार
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के कुछ गांवों में पिछले 15 से 20 दिनों के भीतर 40 से 50 मौतें हुई हैं. उन्होंने कुछ गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि माजरा डबास में 15 दिन में 40 की मौत हुई, कटेवरा में 50 की मौत. वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि आखिर इन गांव में सरकार की तरफ से कोई देखने भी क्यों नहीं गया.