दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनिल चौ. का अनुपम खेर को जवाब, लिखा- 'सरकार के लिए आपका अंधा प्रेम देखकर अभिभूत हूं' - बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. इसी बीच दिल्ली की राजनीति भी तेज हो गई है. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया था. जिसके बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने अभिनेता अनुपम खेर के ट्वीट का जवाब दिया.

Delhi congress president reply of bollywood actor anupam kher  tweet
राजनीतिक ट्वीट

By

Published : Apr 26, 2021, 8:49 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 9:17 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कोरोना के मामले लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर दिल्ली में राजनीति भी गरमाई हुई है. इसमें अभिनेता अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया था. जिसके बाद अभिनेता अनुपम खेर के ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल ने भी ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा-

चौधरी अनिल का ट्वीट

'जब लोगों की ऑक्सीजन के बिना जाने जा रहीं हैं. रोज़ाना हज़ारों लोग मर रहे हैं. एक साल में इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार तैयार नहीं हो पाई. चुनाव करवाने के लिए कोरोना को ख़त्म कर देने वाली सरकार और मुखिया के लिए आपका अंधा प्रेम देख अभिभूत हूं. खुश रहिए.'

Last Updated : Apr 26, 2021, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details