नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पराली पर राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के ग्राफ का दोष देकर प्रदूषण को कम करने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली का प्रदूषण वाहनों के आवागमन के कारण है, जो दिल्ली के 41 फीसदी प्रदूषण में अपना योगदान देते हैं.
15 दिनों तक रहता पराली का प्रदूषण
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में पराली का प्रदूषण केवल 15 दिनों तक रहता है. वह भी हवा की दिशा पर निर्भर करता है और प्रदूषण का स्तर फसल के मौसम से बहुत पहले बढ़ गया था. उन्होंने कहा कि धूल, उद्योग और बिजली संयंत्र अन्य प्रमुख प्रदूषण के कारण है और अरविंद केजरीवाल सरकार इन स्रोतों से प्रदूषण कम करने में विफल रही है. जिसके परिणाम स्वरुप राजधानी दिल्ली एक बार फिर से गैस चेंबर में बदलती जा रही है.