नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार का शराब नीति में 100 करोड़ की उगाही के भ्रष्टाचार का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय ने किया है, जिसका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा के चुनाव अभियान में किया है. इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल का नाम भी प्रत्यक्ष रूप से सामने आया है. उन्होंने इस संबध में समीर महेन्द्रू से वीडियो कॉल पर बात की थी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की नई शराब नीति का शुरुआत से ही विरोध किया था. इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मुख्य रूप से संलिप्तता में हुए भारी भ्रष्टाचार की बात भी उजागर की थी, जिसके बाद केजरीवाल ने नई शराब नीति को लागू करने की गलती मानकर राजधानी में इसे बंद कर दिया था.
अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का सरकारी जांच एजेंसियों द्वारा दाखिल चार्जशीट को काल्पनिक बताना लोकतांत्रिक व्यवस्था और प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर विश्वास नहीं रखने जैसा है. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में बहुमत हासिल करने के बावजूद आम आदमी पार्टी द्वारा मेयर नहीं बना पाने से साबित हो गया है कि केजरीवाल का जहाज डूब रहा है. उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में साफ है कि आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में अधिकतर अदायगी केश की है, जिससे भ्रष्टाचार सामने आता है. आम आदमी पार्टी द्वारा गोवा चुनाव में शराब घोटाला के पैसा लगाने का ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस पहले से ही केजरीवाल पर आरोप लगाती रही है कि केजरीवाल दिल्ली का पैसा भ्रष्टाचार करके गोवा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और गुजरात में इस्तेमाल किया है.