नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी में सोमवार से पोल खोल यात्रा की शुरुआत कर दी है, जिसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि वह दिल्ली की 70 विधानसभाओं में 70 दिन, 700 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी और दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारों के भ्रष्टाचार, जनता से किए गए झूठे दावों की पोल खोलेगी.
दिल्ली की सदर बाजार विधानसभा से दिल्ली कांग्रेस ने तमाम कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ इस पद यात्रा की शुरुआत की. पोल खोल यात्रा में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन, चांदनी चौक से पूर्व विधायक जे पी अग्रवाल समेत कई बड़े नेता और तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस मौके पर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हम दिल्ली के सभी 272 वॉर्डों में भी जाएंगे और जन जन को जागरूक करेंगे. अनिल भारद्वाज ने किशनगंज सराय रोहिल्ला पुलिस थाना से पोल खोल यात्रा की शुरुआत की, सबसे पहले उन्होंने वहां मौजूद हनुमान मंदिर में माथा टेका और फिर तमाम कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए पद यात्रा शुरू की.