नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में हारने के बाद बुधवार को कांग्रस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है.
चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने दिया इस्तीफा - delhi congress incharge pc chako resigned
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में उथल-पुथल मच गई है. इसी बीच बुधवार को कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी अध्यक्ष पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है.
दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने दिया इस्तीफा
इससे पहले उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर लिखा -
2013 में जब शीला दीक्षित जी मुख्यमंत्री थीं तब से कांग्रेस की गिरावट शुरू हुई थी. आम आदमी पार्टी जैसी नई पार्टी कांग्रेस का सारा वोट बैंक खींच गई. हम इसको कभी वापस नहीं पा सके, ये अभी भी आम आदमी पार्टी के साथ है.