नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में ऐतिहासिक होगी. देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, साम्प्रदायिकता, तानाशाही सरकार के देश विरोधी निर्णयों के खिलाफ देश और देशवासियों के हितों की रक्षा के लिए राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा अब जनसैलाब बन चुकी है और जिस राज्य से भी यात्रा गुजर रही है वहां की जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह 6 बजे हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर बार्डर के रास्ते यात्रा आएगी. हरियाणा प्रदेश कांगेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान दिल्ली में प्रवेश करने के लिए राहुल गांधी की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज सौपेंगे. भारत जोड़ो यात्रा बदरपुर बार्डर से शुरू होकर लालकिला तक जाएगी. यात्रा 2 घंटे के विश्राम के लिए आश्रम चौक पर रुकेगी, जहां से एक बार फिर शुरू होकर लाल किला के लिए चलेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.