दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया - दिल्ली कांग्रेस कमेटी

दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं.

Delhi Congress Committee passed resolution to make Rahul Gandhi the party president
राहुल गांधी

By

Published : Jan 31, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 9:02 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसलिए हमने उन्हें फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है.

दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया

बता दें कि दिल्ली और देश की बिगड़ते हालात, मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों पर चर्चा और विचार विमर्श के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद नेताओं ने तीन प्रमुख प्रस्तावों को उच्च स्वर में सर्वसम्मति से पारित किया. प्रस्तावों में राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया.

बैठक में दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा और दिल्ली की वर्तमान स्थिति के लिए दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल मौजूद थे.

'राहुल गांधी संभाले कांग्रेस'

प्रथम प्रस्ताव में देश में अशांति और अलोकतांत्रिक राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने का अनुरोध किया गया. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी जैसे गतिशील व शक्तिशाली नेता की जरूरत है. उनके नेतृत्व में साम्प्रदायिक, सत्तावादी व अलोकतांत्रिक ताकतों का मुकाबला करके देश को विनाश के रास्ते पर जाने से रोका जा सकेगा.

प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों का संसद और संसद के बाहर जबरदस्त विरोध किया और कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग के लिए कांग्रेस पार्टी किसानों का समर्थन किया. यह कृषि कानून देश के लिए विनाशकारी होंगे. जबकि मोदी सरकार ने कुछ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुचाने के लिए कानून बनाए हैं.

'इस्तीफा दे अमित शाह और अरविंद केजरीवाल'

दो अन्य प्रस्तावों को भी सर्वसम्मति से निंदा की गई. जिनमें केद्र में मोदी सरकार ने अपने कुछ चुनिंदा पूंजीपति कॉर्पोरेट्स को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को कुचलने के लिए तीन कृषि कानूनों को संसद में पारित किया. कोविड-19 महामारी संकट से निपटने में दिल्ली की सरकार की विफलताओं और दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान दोहरा मांपदंड अपनाया, जबकि किसाना तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.

प्रस्ताव में 26 जनवरी के दिन किसानों के शांतिपूर्ण ट्रेक्टर रैली के दौरान लाल किले और आईटीओ पर हिंसा फैलाने वाले आरोपियों को सजा दिलाने और गाजीपुर, सिंघू बार्डर पर आंदोलनकारी किसानों को जबरन हटाने के बारे में चर्चा हुई. जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग भी की गई.

दिल्ली कांग्रेस कमेटी बैठक

10 महीने की उपलब्धि का दिया ब्यौरा

बैठक के दौरान चौधरी अनिल कुमार ने पिछले दस महीनों में दिल्ली कांग्रेस द्वारा की गई कड़ी मेहनत का एक संक्षिप्त विवरण भी दिया. कोविड-19 महामारी लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों की उनके गृह राज्य भेजने में मदद की थी. दिल्ली भर में 200 कांग्रेस की रसोई के द्वारा प्रतिदिन लगभग 50,000 जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया और सूखा राशन भी लोगों को प्रदान किया गया.

कुछ रसोइयों ने लगभग तीन महीने तक काम किया, जिसमें मुफ्त भोजन देने के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के कार्यों की प्रशंसा करने के लिए राहुल गांधी ने राजीव भवन का दौरा किया और महामारी के दौरान दिल्ली कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.

Last Updated : Jan 31, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details