नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर बुधवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ.अनिल कुमार ने कांग्रेस का झंडा फहराया. कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम गाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा का नाम है, जिसने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 28 दिसम्बर, 1885 को स्थापित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक आंदोलनों में से एक बन गई, जिसने स्वतंत्रता के लिए अद्वितीय अहिंसक संघर्ष के बल पर देश को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिलाई.
उन्होंने कहा कि भारत के मूल सिद्धांतों पर लगातार हमले हो रहे हैं. पूरे देश को नफरत की खाई में धकेला जा रहा है. देश की जनता बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक संकट के कारण अजीविका पालन के लिए मुश्किलों का सामना कर रही है. इसकी मोदी सरकार को कोई परवाह नहीं है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने गृह मंत्री को पत्र लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा किया
चौधरी ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, साम्प्रदायिकता, तानाशाही सरकार के देश विरोधी निर्णयों के खिलाफ राहुल गांधी की निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे आपार समर्थन से मोदी सरकार की जड़े हिल चुकी है. देश को आजादी दिलाने वाली कांग्रेस पार्टी ने 55 वर्षों तक शासन करके आधुनिक भारत को दुनिया में पहचान दिलाकर देश को प्रगति और विकास की राह दिखाई. जिसकी आधारशिला पर आज भाजपा दुनिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का आधारहीन बखान कर रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार और केन्द्र में भाजपा की केन्द्र सरकार ने वर्गीकरण की राजनीति पर बल दिया है. इन्हें देश और दिल्लीवासियों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने से कोई सरोकार नही है. धर्म, जाति, भाषा और वर्ग विशेष को आधार बनाकर राजनीति करना इनका मूल उदेश्य है, जिसके कारण देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ रही है.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने गाल पकड़कर कुछ यूं किया सोनिया गांधी को प्यार.. देखें वीडियो