दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Congress ने संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सेल एवं विभागों की बुलाई बैठक, कई अहम निर्देश दिए गए - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को मजबूती देने के लिए दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और अन्य विभागों के चेयरमैन की बुलाई गई. इसमें जिला एवं ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजूबती देने के निर्देश दिए गए. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली इस बैठक को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 9:14 AM IST

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद जारी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और सेल एवं विभागों के चेयरमैन तथा जिला अध्यक्षों की संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई.

इस बैठक को संबोधित करते हुए अरविन्दर सिंह लवली ने संगठन को मजबूत करने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्य करने के लिए निर्देश दिए और बैठक में मौजूद सभी नेताओं से क्रमानुसार संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव भी मांगे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने में जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस, अग्रिम संगठनों की अहम भूमिका होती है. सभी जिला, ब्लॉक अध्यक्षों, अग्रिम संगठन, सेल एवं विभाग के चेयरमैन संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में वरियता से काम करें.

पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में अग्रिम संगठन, सेल एवं विभागों की कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका होती है, इसलिए मौजूद सभी जिला अध्यक्षों, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों और सेल व विभागों के चेयरमैन से अनुरोध करती हं कि वे संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर पर दिल्ली के मतदाताओं से सम्पर्क साधे.

अग्रिम संगठनों के प्रभारी अमित मलिक ने युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल व सेल व विभागों के चेयरमैनों को कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से बाहर निकालें और कांग्रेस पार्टी मजबूत करने के लिए उनका आह्वान करें. कांग्रेस पार्टी के दिल्ली में शासन के दौरान सरकार ने गरीब और वंचित लोगों के लिए जो कल्याणकारी कार्य किए गए थे, लोगों को उनसे अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, सेल एवं विभागों के चेयरमैन जल्द से जल्द अपने संगठनात्मक पदाधिकारियों की सूची प्रदेश कार्यालय में जमा कराए ताकि आपकी अलग-अलग बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तैयार की जा सके. इस बैठक को निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कोचर ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रिम संगठन, जिला और ब्लॉक, कांग्रेस के सेल व विभाग सभी कांग्रेस की रीढ़ है, जो कांग्रेस को हमेशा से मजबूती प्रदान करती आई है.

बैठक में पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, अमित मलिक, जितेंद्र कुमार कोचर, जयकरण चौधरी, राजीव शर्मा और सतपाल पहलवान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह, सेवादल अध्यक्ष सुनील कुमार, रामनिवास शर्मा, अब्दुल वाहिद कुरेशी, विजय मोहन, संजय नीरज, देविंदर कुमार काकू, किशन वर्मा, विजय चौधरी, आशीष श्रीवास्तव, अजय कुमार लालू, तरुण त्यागी, विनोद पवार, एडवोकेट सुनील कुमार, राजेश गर्ग मौजूद थे.

ये भी पढे़ंः

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया बोले- पीएम मोदी और केजरीवाल ड्रामेबाज

Congress message to AAP : 'आप' को कांग्रेस का संदेश, दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में आंदोलन की तैयारी में पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details