दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस का चुनावी ऐलान, शीला दीक्षित के नाम पर होगी पेंशन योजना

राजधानी दिल्ली में शीला दीक्षित 15 साल तक मुख्यमंत्री रही थी. उन्होंने ही दिल्ली में पेंशन योजना कि घोषणा की थी.तब इस योजना के तहत 200 रुपये जरूरतमन्दों को दिए जाते थे. बाद में इसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया था. लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे में इसे बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया है.

Congress names pension scheme after Shila Dixit
कांग्रेस का पेंशन योजना

By

Published : Jan 1, 2020, 2:55 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 7:18 AM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक पार्टियां रोज नई-नई घोषणाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने पेंशन योजना के तहत पांच हजार रुपये जरूरतमंदों को देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं इस पेंशन योजना का नाम शीला दीक्षित के नाम पर रखा गया है.

कांग्रेस ने पेंशन योजना का नाम शीला दीक्षित के नाम पर रखा

शीला ने की थी शुरुआत
बता दें कि राजधानी दिल्ली में शीला दीक्षित 15 साल तक मुख्यमंत्री रही थी. उन्होंने ही दिल्ली में पेंशन योजना कि घोषणा की थी.तब इस योजना के तहत 200 रुपये जरूरतमन्दों को दिए जाते थे. बाद में इसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया था. लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे में इसे बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया है.

'शीला दीक्षित के नाम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस'
गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और डीपीसीसी की अध्यक्ष रहीं शीला दीक्षित के गुजरने के बाद से लगातार शीर्ष नेतृत्व भी शीला के नाम से ही चुनाव लड़ने की बात कर रहा था. इसी कड़ी में डीपीसीसी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की ओर से की गई पेंशन योजना के वादे की घोषणा के नाम का भी एलान किया है. उन्होंने इस पेंशन योजना का नाम शीला दीक्षित पेंशन योजना दिया है.

फिलहाल विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस कमेटी नई घोषणाएं कर रही है. जिससे कि वह आम जनता को लुभा सके और वोट बैंक की राजनीति पर अपनी पकड़ बना सके.

Last Updated : Jan 1, 2020, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details