दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सीएम केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार राज्य के लोगों को सिर्फ बेवकूफ बना रही है और जो चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था वह काम बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं.

delhi congres president anil chaudhary attack on cm kejriwal
अनिल चौधरी

By

Published : Oct 18, 2020, 7:19 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आम आदमी पार्टी सरकार और सीएम केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा दिल्ली सरकार ने राज्य में नए कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने की बात कही थी, लेकिन पिछले 7 साल में एक भी विश्वविद्यालय नहीं खुला और यह सिर्फ जनता को गुमराह करने जैसा था.

निल चौधरी ने सीएम केजरीवाल पर बोला हमला!

अनिल चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 15 वर्ष में 6 विश्वविद्यालय स्थापित किए, जबकि केजरीवाल सरकार ने कुछ भी नहीं किया. अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज दिल्ली सरकार के फंड के सहारे चलते हैं, उनके शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को वेतन देने के लिए 'आप' सरकार फंड तक जारी नहीं कर रही है.

'जनता लेगी हिसाब'

अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी, उस दौरान खेल को लेकर जो प्रयास हुए उनके काम भी अधूरे पड़े हैं. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का 271 करोड़ की लागत से बनने वाला ईस्ट केंपस का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. अब 2021 में पूरा करने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि यह काम 'आप' सरकार के दूसरे कार्यकाल के पूरा होने पर भी नहीं हो पाएगा और जनता हिसाब लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details