दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, पिछले 2 साल के स्टॉकिंग के मामलों की मांगी जानकारी

दिल्ली के मोती बाग इलाके में एक लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या करने के मामले के बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसमें आयोग ने पिछले 2 साल से स्टॉकिंग के मामलों की जानकारी मांगी है और 21 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है.

दिल्ली महिला आयोग, स्टॉकिंग के मामले, Delhi Police,  Delhi News
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

By

Published : Jul 16, 2021, 6:36 PM IST

नई दिल्ली:हाल ही मेंदिल्ली के मोती बाग इलाके में 16 साल की लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. जांच में पता चला कि आरोपी लड़की का काफी समय से पीछा कर रहा था और जब वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया तो गुस्से में आकर उसने लड़की की हत्या कर दी. इस मामले में अब दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है और पिछले 2 साल से स्टॉकिंग के मामलों की जानकारी मांगी है. आयोग ने पूछा है कि कितने मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और कितने अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों की जमानत को लेकर भी जानकारी मांगी गई है. दिल्ली महिला आयोग ने 21 जुलाई तक दिल्ली पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है.

दिल्ली महिला आयोग ने स्टॉकिंग के मामलों की मांगी जानकारी

पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने छुड़ाए 15 बाल मजदूर, 12 घंटे करवाया जाता था काम

दिल्ली आयोग के मुताबिक स्टाकिंग एक बेहद संगीन अपराध है. कई बार इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई ना किए जाने के चलते गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं. ऐसा ही मामला दिल्ली के मोती बाग में देखने को मिला. आयोग का मानना है कि ऐसे मामलों में पहली शिकायत के बाद ही पुलिस की मुस्तैदी अपराध को आगे बढ़ने से रोक सकती है और इस प्रकार के स्टॉकर्स पर लगाम लगाई जा सकती है. साथ ही अगर इस मामले में कोई शिकायत करता है तो दिल्ली पुलिस की ओर से शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा दिए जाने का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस को दिए गए नोटिस में यह भी पूछा गया है कि इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं. किस तरीके से इस प्रकार के अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकती है.

पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर हवाई हमले का खतरा, दिल्ली में नहीं उड़ेंगे ड्रोन

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर देने वाला मामला हम सभी की रूह को झकझोर देने वाला है. इस तरीके के संगीन अपराधों को रोकने के लिए पहले से ही स्टॉकर्स पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे कि अपराधियों के दुस्साहस को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details