नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति मालीवाल का कहना शराब पीकर गाड़ी चलाना ना केवल दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है बल्कि महिला सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है. महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से नोटिस का जवाब 24 जनवरी तक देने को कहा है.
दरअसल, बीते 31 दिसंबर की रात सुल्तानपुरी से कंझावला रोड पर एक 20 वर्षीय लड़की की कार से टक्कर के बाद कई किलोमीटर तक घीसटने से मौत हो गई थी. पता चला है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी. इसी महीने 19 तारीख को एम्स के बस स्टॉप के पास स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ हुई थी. महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को नोटिस देते हुए कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना न सिर्फ दुर्घटना बल्कि महिला सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा बन जाता है.
उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस को तत्काल सख्त कदम उठाते हुए ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने को कहा है. इतना ही नहीं पुलिस से कोविड-19 के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान के लिए ब्रेथ एनालाइजर इस्तेमाल पर रोक लगाने का भी मुद्दा उठाया. कई बार यह देखा गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले महिलाओं के साथ अपराध को अधिक अंजाम देते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा कोरोना के बाद ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग क्यों नहीं कर रही? इसका भी जवाब आयोग ने दिल्ली पुलिस से मांगा है.