नई दिल्ली:ग्वालियर एसिड अटैक मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की अपील की है. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि उनकी ओर से शिवराज सरकार से मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की अपील के बाद दोषी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब पीड़िता के ससुराल वाले दिल्ली पहुंचकर उस पर दबाव बना रहे हैं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है इस वक्त दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और अब ससुराल वाले दिल्ली पहुंचकर उससे झूठे बयान दिलवा रहे हैं. उस पर लगातार मामला वापस लिए जाने के लिए भी कहा जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से लड़की के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएं, जिससे पीड़िता भयमुक्त होकर सही बयान दे सके और प्रशासन इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सके.
पढ़ें:दिल्ली: दबंगों ने एक परिवार की 2 लड़कियों पर ईंट पत्थरों से किया हमला
बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को उसके पति ने तेजाब पिला दिया था, जिसके बाद महिला के अंदरूनी अंग बुरी तरीके से झुलस गए. थे ग्वालियर अस्पताल में इलाज के बाद महिला को दिल्ली रेफर कर दिया गया और अब महिला दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है.