दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल का दावा, दिल्ली में हो रही सबसे अधिक कोरोना टेस्टिंग - delhi lockdown extended

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 के शिकार हुए शिक्षक नितिन तंवर के परिवार से मुलाकात की और उन्हें 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान सीएम से लॉकडाउन आगे बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा गया.

cm arvind kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : May 21, 2021, 7:15 PM IST

Updated : May 21, 2021, 7:51 PM IST

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना के शिकार हुए शिक्षक नितिन तंवर के परिवार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा. इसी दौरान सीएम से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका फैसला एलजी से मुलाकात के बाद ही हो पाएगा. साथ ही उन्होंने दिल्ली में टेस्टिंग कम किए जाने के बीजेपी के आरोप को भी सिरे से नकार दिया.

जानकारी देते मुख्यमंत्री.

'दिल्ली में हो रही सबसे अधिक टेस्टिंग'

केजरीवाल का दावा है कि देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग देश की राजधानी दिल्ली में हो रही है. कम टेस्टिंग को लेकर बीजेपी के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है, यहां पर सही टेस्टिंग हो रही है और देश भर में से सबसे ज्यादा टेस्टिंग दिल्ली में ही हो रही है.

ब्लैक फंगस को लेकर बोले सीएम...

लॉकडाउन बढ़ाने पर सीएम ने कहा कि एक-दो दिन में एलजी से मुलाकात के बाद, इस पर जो भी सहमति बनेगी वह किया जाएगा. साथ ही ब्लैक फंगस पर दिल्ली सरकार की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार इस पर नजर रख रही है और अब तक तीन अस्पतालों में इलाज का इंतजाम किया जा रहा है.

Last Updated : May 21, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details