दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा तब होगा बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान, नए स्कूल के उद्घाटन पर बोले CM केजरीवाल - देवली पहाड़ी में नए स्कूल का शुभारंभ

दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों को एक और नई सौगात दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के संगम विहार स्थित देवली पहाड़ी में नए स्कूल का शुभारंभ किया.

देवली पहाड़ी में नए स्कूल का शुभारंभ
देवली पहाड़ी में नए स्कूल का शुभारंभ

By

Published : Aug 2, 2023, 4:15 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को संगम विहार में एक नए स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान केवल माला चढ़ाकर नहीं होगा. अगर अपने परिवार को, समाज को, मुल्क को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा. वो भी गरीबी में जिए थे. उन्होंने पढ़ाई की, इसलिए आगे चलकर इतने बड़े आदमी बने.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देना. मैंने जैसी शिक्षा अपने बच्चों को दी है, उससे अच्छी शिक्षा आपके बच्चों को दिलवाऊंगा. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे नीट, जेईई पास कर डॉक्टर बन रहे हैं. हमारे बीच बहुत लोग गरीब परिवार से आते हैं, कोई इलेक्ट्रिशियन कोई प्लंबर तो मजदूर है. मां-बाप की कमाई के बावजूद गुजारा नहीं होता. ऐसे में छोटे-छोटे प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ा दी, और आम आदमी बच्चे को पढ़ाने लायक नहीं बचा. स्कूल प्रांगण में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा यहां बच्चों को हमेशा देश सेवा की प्रेरणा देती रहेगी.

क्या बोलीं शिक्षा मंत्री: शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले लोगों के लिए बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना मजबूरी होती थी. दिल्ली की खुशकिस्मती थी कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने. उन्होंने ठान लिया कि चाहे गरीब का बच्चा हो या अमीर का सभी को अच्छी शिक्षा मिलेगी. गरीब बच्चे की मजबूरी नहीं होनी चाहिए कि उसे किसी दुकान में बैठना पड़ेगा. आज वो भी डॉक्टर इंजिनियर बन सकता है.

क्या है स्कूल की विशेषता

  1. संगम विहार और देवली की घनी आबादी के बीच बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित नया स्कूल
  2. आधुनिक फर्नीचर से लैस 60 क्लासरूम
  3. शानदार सुविधाओं वाली प्रयोगशालाएं
  4. रीडिंग कॉर्नर और पुस्तकों से समृद्ध लाइब्रेरी
  5. 10 ऑफिस व स्टाफ रूम
  6. बच्चों के लिए एक्टिविटी रूम
  7. प्रत्येक मंजिल पर टॉयलेट ब्लॉक व लिफ्ट
  8. साइंस, कॉमर्स, हामैनिटीज के साथ वोकेशनल विषयों की उपलब्धता6 से 12वीं की कक्षाओं में 6000 बच्चे पा सकेंगे एडमिशन

बता दें, सीएम केजरीवाल ने इस दौरान ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि आज दिल्ली के संगम विहार में नए और शानदार स्कूल की शुरुआत की. आधुनिक सुविधाओं से लैस ये स्कूल संगम विहार और देवली के घनी आबादी वाले इलाक़े के बीचों-बीच स्थित है. यहाँ काफ़ी बच्चों को इस स्कूल का फ़ायदा मिलेगा. उम्मीद करता हूं, इस स्कूल से पढ़कर आपके बच्चे भी परिवार समाज और देश के लिए अच्छे काम करें. इस स्कूल का नाम भी बाबा साहेब के नाम पर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:Delhi School Principals Recruitment: स्कूल प्रधानाचार्यों के 244 पदों के सृजन को LG ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें:Delhi Govt School tree planting: सरकारी स्कूलों में लगेंगे लाखों पौधे, जानिए क्या है सरकार का उद्देश्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details