दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर सीएम ने किया 64 लोगों को सम्मानित, शिक्षा से होगा महिला सशक्तिकरण - दिल्ली महिला आयोग का प्रोग्राम

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली महिला आयोग के द्वारा महिलाओं के सम्मान में इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.

महिला दिवस
महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2022, 5:57 PM IST

नई दिल्ली:आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली महिला आयोग के द्वारा महिलाओं के सम्मान में इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 64 महिलाओं को आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया.

1. भारतीय महिला हॉकी टीम
2. मिस रेखा देवी
3. लेफ्टिनेंट कमांडर अंचल शर्मा
4. एएसआई प्रियंका सैनी
5. हेड कॉन्स्टेबल गोपाल कृष्णा
6. हेड कॉन्स्टेबल ज्योति देवी
7. मानव ठाकुर (मार्शल)
8. मिस रेशम कुरैशी
9. मिस मेघना बारहवीं कक्षा के छात्र बिजनेस ब्लास्टर
10. योगिता बिजनेस ब्लास्टर्स
11. नाज़ जोशी
12. गौरी सावंत
13. आदिति गोवित्रीकर बॉलीवुड अभिनेत्री

नंदिता शाह,हरजिंदर सिंह, शांति बाई ,दिव्या देवी,पूजा अग्रवाल, नियाज खान ,लेफ्टिनेंट कर्नल पूनम सागवान,लेफ्टिनेंट कर्नल अनिला खत्री, भानुमती, अतुला देवी, राधा देवी,अंबिका, रिचा वर्मा,अम्बिक जैन,टी आशा ज्योति, बबली ,हितेश, आकोली स्नेहा, कॉन्स्टेबल सुनीता ,रजनी शेट्टी ,सुमिता घोष ,किरण देवली रिया जैन, अंकिता सिंह ,सिमरन चावला, देवांशी ,बबीता नगर, इंस्पेक्टर सीमा, कॉन्स्टेबल गुड्डी बाई ,भगवान सहाय, रामबेटी ,सुशीला, कॉन्स्टेबल सीमा ,महिला कॉन्स्टेबल नीरज समेत कुल 64 लोगो को सम्मानित आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया.

महिलाओं को सम्मानित करते दिल्ली के मुख्यमंत्री.

पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली महिला आयोग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रस्तुत होकर 64 महिलाओं को अपने अपने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान दिल्ली में हुए कार्यक्रम में सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि जिन भी महिलाओं का अवार्ड मिला है.उन सबको बधाई आप सब से मिलकर मुझे जितनी एनर्जी मिली है मैं उसे बयां नहीं कर सकता. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली महिला आयोग को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इसे इतना वाइब्रेंट बनाया और इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजित करा दिल्ली में हम से पहले महिला आयोग ने 8 साल में सिर्फ एक केस पर कार्रवाई की थी.लेकिन पिछले 6 सालों में दिल्ली महिला आयोग ने लगभग सवा लाख केस में कार्रवाई की है.दिल्ली सरकार में आ जाने के बाद हमने हमारे बेस्ट स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का चेयरमैन बनाया जिसके नतीजे भी अब देखने को मिल रहे हैं.आज दिल्ली महिला आयोग की मिसाल पूरे देश भर में दी जा रही है.राष्ट्रीय महिला आयोग को भी दिल्ली महिला आयोग से सीखना चाहिए कि किस तरह महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर काम करने की आवश्यकता है.राजधानी दिल्ली के अंदर महिला आयोग ने काम करते हुए दिल्ली की हर एक महिला के अंदर सुरक्षा की भावना ना सिर्फ़ पैदा की है बल्कि आज हर महिलाओ को लगता है कि अगर कुछ हुआ और वह मुश्किल में पड़ी तो 181 पर कॉल कर लेंगी और स्वाति मालीवाल खुद उन तक मदद लेकर पहुंच जाएंगे.

महिलाओं को सम्मान.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वाति मालीवाल दिल्ली की लेडी सिंघम है.जहां नकली दारू बेची जाती है जहां गुंडे होते हैं यह वहां पहुंच जाती हैं और मुश्किल में पड़ी महिलाओं की सहायता करती हैं और उन्हें रेस्क्यू करवाती है. दिल्ली सरकार ने अपने कार्यकाल में महिलाओं के लिए दो काम करें पहला दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर कई कदम उठा रहा है.साथ ही दूसरा कदम ये उठाया कि महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है.आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वह राजधानी दिल्ली में लगाए गए हैं.दिल्ली में जगह स्ट्रीट लाइट लगाई गई है ताकि डार्क स्पॉट को खत्म किया जाए.साथ ही बसों में मार्शल की नियुक्ति की गई है और इन लोगों की नियुक्ति के बाद हम लोग सुनते हैं जिस तरह से महिलाओं की सुरक्षा करते हैं.

एक तरफ दिल्ली सरकार आज महिलाओं को सुरक्षा दे रही है. दूसरी तरफ उन्हें बराबर के अफसर भी दिए जा रहे हैं.पिछले कई सालों से दिल्ली में जब भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आते हैं तो अखबारों की हेडिंग गई होती है कि लड़कियों ने बाजी मारी आज गरीब की बच्चियों को अच्छी शिक्षा दिल्ली सरकार के स्कूल में मिल रही है.हम 11वीं 12वीं के बच्चों में यह भावना पैदा कर रहे हैं कि आपको नौकरी देने वाला बनना चाहिए.बच्चों को कहा जाता है कि आप बिजनेस आइडिया लेकर आओ उन्हें 2 2000 को दिल्ली सरकार के द्वारा दिए जाते हैं और एक टीम बनाकर बच्चे बिजनेस करना शुरू करते हैं.

पढ़ें:Women's Day Special: जल-थल-नभ की वीरांगनाओं का सम्मान

दिल्ली सरकार के द्वारा महिलाओं की बसों में टिकट बिक्री की गई है.लेकिन जब हमने यह काम किया था उस समय सभी राजनीतिक दलों ने कहा था कि केजरीवाल सब फ्री कर रहा है. लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जिनके पास पैसे नहीं होते हैं.उन महिलाओं को सीधे तौर पर ना सिर्फ इस योजना से फायदा हुआ बल्कि उन परिवार की लड़कियों का भी किराया निशुल्क हुआ जिन्हें पैसे कम होने की वजह से पढ़ने में ना सिर्फ दिक्कत आती थी बल्कि अपने एजुकेशन इंस्टीट्यूट तक पैसे ना होने की वजह से नहीं जा पाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details