नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मुहिम को गति देने के लिए 19 मार्च को रायपुर पहुंचकर चुनावी शंखनाद करेंगे. इसके बाद AAP पार्टी 19 से 23 मार्च के बीच वहां प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत करेगी, जिसकी जानकारी पार्टी की ओर से दी गई है.
बता दें कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP पार्टी पूरे देश में संगठन के विस्तार की तैयारी में जुट गई है. गौर करने वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी यहां मैदान में अपने उम्मीदवार उतारेगी. हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में 40 लाख से ज्यादा वोट पाकर पार्टी गदगद है. गुजरात के मतदाताओं के सहयोग से आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी है.
BJP और कांग्रेस से AAP की सीधी टक्कर: इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. आम आदमी पार्टी को पूरा विश्वास है कि जिस तरह से उन्हें दिल्ली मॉडल पर पंजाब में कामयाबी मिली, गुजरात में पार्टी को जनता का सहयोग मिला, ठीक वैसे ही दिल्ली मॉडल छतीसगढ़ में भी कामयाब रहेगी, क्योंकि इन सभी उपलब्धियों को इन विधानसभा चुनावों में भुनाया जाएगा. वहीं केजरीवाल इस दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों को कैसे चुनावी मात दी जाए इस पर भी मूलमंत्र देंगे.