नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम को एक नवंबर से बंद करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (delhi cm arvind kejriwal) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि चाहे कुछ भी करना पड़े, मैं 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम को बंद नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं, लेकिन आपका यह बेटा दिल्ली को तबाह नहीं होने देगा. हमने दिल्ली के लोगों के लिए योगा क्लास शुरू की है. आज पूरी दिल्ली में करीब 17 हजार लोग योगा क्लास ले रहे हैं और इससे उनको स्वास्थ्य लाभ हो रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों ने तमाम दबाव डालकर दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को बंद करा दिया है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में इनके द्वारा योगा क्लास बंद किए जाने को लेकर कल (शुक्रवार को) एलजी साहब से मिलूंगा. इसकी फाइल एलजी साहब के पास है. अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो मंगलवार से दिल्ली में योगा क्लास बंद हो जाएंगी, जिससे हज़ारों लोगों को नुकसान होगा.
सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम को बंद कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि ये लोग इतनी गंदी राजनीति पर उतर आए हैं. हम लोगों ने दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के लिए दिल्ली के अंदर जगह-जगह दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम के तहत योगा क्लास शुरू की. इसका हिस्सा बनने वाले 17 हजार लोगों में से 10 से 11 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना के बाद फेफड़े में कुछ दिक्कत रह गई है.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को योगा क्लास में प्राणायाम आदि योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ हो रहा है. लेकिन अफसरों को सस्पेंड करने के साथ कई धमकियों का दबाव डालकर दिल्ली की योगशाला को एक नवंबर से बंद करा दिया गया.