दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रहे, इमरजेंसी से जल्द छुटकारा मिलेगा

दिल्ली सरकार की लाख कशिशों के बाद भी दिल्ली में कोरोना संकट बना हुआ है, जिसको लेकर सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब 3 मई को सुबह पांच बजे तक के दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. इस इमरजेंसी से जल्द छुटकारा मिलेगा.

delhi-lockdown-2021-extended-for-one-more-week
दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

By

Published : Apr 25, 2021, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर अस्पतालों में बिगड़ती स्थिति के बीच सूबे के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है.बता दें कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर चल रहा है, ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है, बेड्स की भी किल्लत है जिसके चलते फिलहाल सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है.

क्या बोले केजरीवाल?

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 19 अप्रैल की रात 10:00 बजे से दिल्ली में जो लॉकडाउन लगाया गया था, उसकी अवधि 26 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे खत्म हो रही है. सीएम ने कहा कि एक सप्ताह के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. इसलिए एक और सप्ताह तक लॉकडाउन लगाने के अलावा कोई चारा नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन आखिरी हथियार है. जिस तरह से केस बढ़ रहे थे. आखिरी हथियार इस्तेमाल करना जरूरी हो गया था. अभी भी कोरोना का कहर जारी है. इसलिए हमने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. 3 मई को सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

ऑक्सीजन पर

सीएम ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को इस समय 700 टन ऑक्सीजन की जरुरत है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से 480 टन ऑक्सीजन दिया गया है, शनिवार को 10 टन ऑक्सीजन और अलॉट की गई है. सीएम ने कहा कि कुल मिलाकर दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन अलॉट की गई है, लेकिन ये पूरी अलॉटमेंट दिल्ली नहीं आ पा रहा. केजरीवाल ने कहा कि शनिवार तक 335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जरुरत 700 टन है और ऐसे में लगातार दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है.

कोशिश जारी

सीएम ने कहा कि हमारे अधिकारी लगातार ट्रांसपोर्टेशन से लेकर सप्लायर से बातचीत कर रहे हैं, और ऑक्सीजन मुहैया कराने की पूरी कोशिश की जा रही है. सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन मुहैया कराने में हम कई जगहों पर नाकामयाब भी हुए हैं और कई जगहों पर कामयाब भी हुए हैं.

रिकॉर्ड मौत

दिल्ली में बीते शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32.27% हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details