नई दिल्ली: कोरोना के शुरुआती दिनों के बाद अब तक पहली बार दिल्ली के एक जिले में संक्रमण दर शून्य पहुंची है. साथ ही अन्य 10 जिलों में भी संक्रमण दर एक फीसद से नीचे है, जिससे सरकार राहत में है. लेकिन चीन, अमेरिका, जापान आदि देशों में अचानक मामले बढ़े हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की तरफ से बुलाई गई बैठक अहम मानी जा रही है. इसमें अस्पतालों में तैयारियों से लेकर दिल्ली के अलग-अलग जिलों की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग चर्चा करेंगे.
कोरोना पर सीएम केजरीवाल की समीक्षा बैठक आज, दिल्ली के 11 जिलों में संक्रमण दर एक फीसद से नीचे - दिल्ली के 11 जिलों में संक्रमण दर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कोरोना संक्रमण की स्थिति (Corona infection status) को लेकर गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है. इसमें अस्पतालों में तैयारियों से लेकर दिल्ली के अलग-अलग जिलों की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग चर्चा करेंगे. वहीं, दिल्ली के 11 जिलों में संक्रमण दर एक फीसद से नीचे है.
दिल्ली में जिलावार कोरोना के संक्रमण दर (Corona infection status) की बात करें तो मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में संक्रमण दर सबसे अधिक 0.64 फीसद बनी हुई है. वहीं उत्तर पूर्वी के बाद पश्चिमी दिल्ली में 0.10 फीसद है. कोरोना के मामले चीन समेत कुछ देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे लेकर लोगों में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के लोगों को अभी डरने की जरूरत नहीं है. हर स्थिति पर नजर है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
इस समय दिल्ली के सभी 11 जिलों में कोरोना की स्थिति सामान्य बनी हुई है. कहीं भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. दिल्ली में कोरोना वैक्सीन भी ज्यादातर लोगों ने ले ली है. इसी के चलते लोगों को अभी सिर्फ सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
दिल्ली में जिलावार कोरोना संक्रमण दर
- उत्तर पूर्वी जिला - 0.0
- उत्तरी जिला - 0.11
- उत्तर पश्चिमी जिला - 0.14
- दक्षिण जिला - 0.64
- दक्षिण पश्चिम जिला - 0.24
- दक्षिण पूर्वी जिला - 0.43
- शाहदरा जिला - 0.28
- पूर्वी जिला - 0.19
- नई दिल्ली जिला - 0.39
- मध्य जिला - 0.12
- पश्चिम जिला - 0.10
कोरोना को लेकर दिल्ली की वर्तमान स्थितिः
- वर्तमान संक्रमण दर - 0.26%
- अस्पताल में भर्ती मरीज की संख्या - 3
- होम आइसोलेशन में संक्रमित मरीज - 21
- 20 दिसंबर तक कोरोना से संक्रमित हो चुके कुल लोगों की संख्या - 20,07,097
- 20 दिसंबर तक कोरोना से हुई मृत्यु - 26,519
- दिल्ली में अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या - 4.05 करोड़
- बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वालों की संख्या - 1,82,89,998
- वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या - 1,57,03,660
- बूस्टर डोज ले चुके लोगों की संख्या - 33,52,269
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप