नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मद्देनजर उन्होंने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह बुधवार से ध्यान करेंगे और होली नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति काफी चिंताजनक है, जिन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अब तक का बेहतर कार्य किया है, उन्हें ही जेल पहुंचा दिया गया. ऐसे में उन्होंने इस बार होली नहीं खेलने का फैसला लिया है. होली पर देश के लिए ध्यान लगाएंगे. साथ ही इश्वर से प्रार्थना करेंगे कि देश के हालात बदले. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे भी होली मनाने के बाद देश के मौजूदा स्थिति को देखकर ध्यान लगाएं.
बता दें कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास से डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. इस दौरन उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, जिस देश के प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज देने वालों को जेल में डाल दें और देश को लूटने वालों का साथ दें, उस देश की स्थिति बेहद चिंताजनक है. वहां आम लोगों के लिए काम करने वाला और उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं बचता है.