नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन के बाद देशभर में गम का माहौल है. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया है. तमाम राजनीतिक लोग जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम केजरीवाल 'मेरे व्यक्तिगत संबंध बहुत अच्छे थे'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अरुण जेटली जी से मेरे व्यक्तिगत संबंध बहुत अच्छे थे, हम लोगों को उनके जाने के बाद उनकी कमी बहुत खलेगी, वे खासकर दिल्ली के थे, इसलिए दिल्लीवासियों को भी उनकी बहुत याद आएगी. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें शांति दे और अपने चरणों में स्थान दें. साथ ही उनके परिवार वालों को यह सदमा बर्दाश्त करने की शक्ति दे.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली 9 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. अरुण जेटली देश के बेहतरीन राजनेताओं में थे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अरुण जेटली के जाने से देश में एक ऐसा वैक्यूम क्रिएट हुआ है, जिसे भर पाना मुश्किल है. अरुण जेटली ने शनिवार दोपहर 12:07 पर दिल्ली के एम्स में आखिरी सांसें ली.