नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसीब) ने फ्लैट्स तैयार कर दिए हैं. दिल्ली की 14 झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों के लिए तैयार किए गए 9315 फ्लैट्स की आवंटन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया.
'जल्द दूर हों आवंटन की अड़चनें'
सीएम ने कहा कि फ्लैट्स के आवंटन को लेकर जो भी आवश्यक औपचारिकताएं हैं. उन्हें जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को जल्द फ्लैट दिया जा सके. सीएम ने यह भी कहा कि शेष फ्लैटों का निर्माण कार्य भी तय समय सीमा के अंदर पूरा हो और फ्लैट निर्माण से संबंधित जमीन से जुड़ी कानूनी अड़चनों को भी जल्द से जल्द दूर किया जाए. इस बैठक में अधिकारियों ने सीएम को बताया कि ए-1 चरण में 9315 फ्लैट आवंटन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
'तीन स्थानों पर बने हैं ये फ्लैट'
इन 9315 फ्लैट्स में 14 झुग्गियों बस्तियों में रहने वाले परिवारों को शिफ्ट किया जाना है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं. ये फ्लैट तीन स्थानों पर फ्लैट बनाए गए हैं, जिसमें, भलस्वा जहांगीरपुरी में 7400 फ्लैट्स हैं, जो 7 जेजे बस्तियों में रहने वाले परिवारों को आवंटित किए जाएंगे. इसी तरह, सुल्तानपुरी में 4 झुग्गी बस्तियों के लिए 1060 फ्लैट्स और बवाना में 3 झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों के लिए 855 फ्लैट बनाए गए हैं.