नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के बीच में चल रही सियासी खींचतान के चलते माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. इस बीच, शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने दोपहर में डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Digital Press Conference) के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि पंजाब में आप सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर एक बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा की गई, जिसका असर न सिर्फ पंजाब पर पड़ेगा बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा. भगवंत मान ने पंजाब के सरकारी स्कूलोंमें कार्यरत 8736 कच्चे (temporary) शिक्षकों को पक्का (permanent) करने की घोषणाकर दी है.
सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है पूरे देश में इस समय एक ऐसी हवा चल रही है कि सरकारी नौकरी को खत्म किया जाए और बड़ी संख्या में लोगों को कच्चे पर नियुक्त किया जाए. पक्की नौकरियों को ख़त्म किया जाए. लोगों को सरकारी नौकरी देने की जगह कॉन्ट्रैक्ट यानी कि कच्चे पर रखा जाए. कुछ लोगों की पूरी जिंदगी कच्ची नौकरी करते हुए निकल जाती है, जो सही नहीं है. पहली बार है कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया है. पंजाब के अंदर सरकारी विभागों में और भी ऐसे कई सारे कच्चे कर्मचारी कार्यरत हैं. उन सभी को पंजाब सरकार के द्वारा जल्दी पक्का किया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा पूरी प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है. पंजाब सरकार लगातार काम कर रही है. थोड़ा समय इसलिए लग रहा है कि कानूनी रूप से ऐसा किया जा रहा है कि कोई उसे चैलेंज न सक सके। अगर कोई करता है तो कोर्ट में सरकार का लिया गया फैसला टिक जाए. जिन शिक्षकों को पक्का किया गया, उनमें से कई सारे वह हैं जो ओवरएज चुके थे, जबकि कई शिक्षक धरना दे दे कर और पानी की टंकी पर चढ़कर थक गए थे. लेकिन पंजाब सरकार द्वारा उन सभी को पक्का कर दिया गया है। ओवरएज हो चुके शिक्षकों को भी रियायत पंजाब सरकार के द्वारा दी गई है.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुख्य संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आगे अपनी बात रखते हुए ना सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि अन्य राज्य सरकारों के ऊपर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, हर राज्य में अलग-अलग सरकार है केंद्र में जो सरकार है लगातार एक के बाद एक सरकारी नौकरियां खत्म कर दी जा रही है, जो कि नहीं होना चाहिए. आज जब देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है ऐसे में सरकारी नौकरियों की संख्या बढ़नी चाहिए. आज अब हर राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो सरकारी नौकरियां भी बढ़ने चाहिए, लेकिन आज एक देश में ट्रेंड चल रहा है कि सरकारी नौकरी खत्म की जाए और कच्चे पदों पर कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए. बहुत बड़े स्तर पर सरकारी नौकरियों के पदों को खाली रखा गया है. उनकी जगह कच्चे कर्मचारी आ रहे हैं जो गलत है. कहा यह जाता तो कच्चे पदों पर कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं जो कामचोर होते हैं, काम नहीं करते जो बिल्कुल गलत है, ऐसा सच नहीं है. दिल्ली में हमने ऐसा करके दिखाया है दिल्ली में जो शिक्षा क्रांति और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आई है, वह इन्हीं कच्चे पदों पर काम कर रहे शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के दम पर आई. दिल्ली के इन शिक्षकों के बारे में कहा जाता था कि यह शिक्षक बच्चों को पढ़ाते नहीं है सरकारी स्कूलों में पेड़ के नीचे बैठकर स्वेटर बुनती रहते हैं. आज इन्ही शिक्षकों की वजह से आज उनकी कड़ी मेहनत के चलते दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई है इन्हीं डॉक्टर की ओर से आज राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई है.
इसके अलावा केजरीवाल ने दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य मॉडल इन्हीं कर्मचारियों की वजह से सफल हुआ या मोहल्ला क्लीनिक इन्हीं कर्मचारियों की मेहनत के चलते सफल हुआ है. कच्चे पदों पर कार्यरत यह कर्मचारी हैयरकी में सबसे नीचे आते और गरीब तबके से आते हैं. ऐसे में इन कर्मचारियों का काफी बड़ी संख्या में पहले शोषण होता था. लेकिन अब इन कच्चे कर्मचारियों के शोषण को बंद करना होगा और इन सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना होगा. कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की हवा आज जो पंजाब से बेनी शुरू हुई है. यह पूरे देश में जाएगी हम दिल्ली में भी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना चाहते थे. हम ने बकायदा असेंबली में गेस्ट टीचर्स को पक्का करने के मद्देनजर बिल को पास भी किया था लेकिन केंद्र सरकार ने उस बिल को भी मंजूरी नहीं दी दिल्ली आधा राज्य है, जिसकी वजह से हमारे पास काफी सारी संविधानिक शक्तियां नहीं है, जिसके चलते हम चाहते हुए भी दिल्ली के अंदर कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को पक्का नहीं कर पाए. पंजाब से जो चिंगारी निकली है, सरकारी नौकरियों के पद पर पक्के कर्मचारी होने चाहिए कच्चे कर्मचारी नहीं होने चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश भर की राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अपील कर कहा कि सभी सरकारी विभागों में जितने भी कर्मचारी है उन सभी जगह पर कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. मैं लोगों से भी करेगा तो किसी भी राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी उस राज्य में कच्चे सरकारी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप