नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच बढ़ते तनाव के कारण इस शुक्रवार लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच होने वाली साप्ताहिक बैठक नहीं होगी (Delhi CM and LG weekly meeting canceled again). बीते दो महीने में यह चौथी बार है जब मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और इस कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को मीटिंग करते हैं. यह सप्ताहिक बैठक शुक्रवार शाम चार बजे होती है. लेकिन आज मुख्यमंत्री दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं वह आज गुजरात के द्वारका में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि 3 सितंबर को सुरेंद्र नगर में टाउन हॉल मीटिंग में हिस्सा लेंगे. उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री दिल्ली के विकास से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए हर शुक्रवार को नियमित रूप से बैठक होती है. हालांकि पिछले सप्ताह भी 26 अगस्त को होने वाली बैठक विधानसभा के विशेष सत्र के कारण रद्द कर दी गई. इससे पहले जब उपराज्यपाल ने नई आबकारी नीति को लागू करने में घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी थी, तब भी मुख्यमंत्री साप्ताहिक मीटिंग में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे थे. तब मुख्यमंत्री दिल्ली में ही थे.
उधर, बीते कुछ दिनों के दौरान दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अलग-अलग मुद्दों पर तनाव बढ़ा है. दिल्ली सरकार के कई फैसलों पर आपत्ति जता चुके उपराज्यपाल के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और उपमुख्यमंत्री तक प्रत्यक्ष रूप से बगावत पर उतर आए हैं. गुरुवार को तमाम आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल से मिलने के लिए उपराज्यपाल कार्यालय पहुंचे लेकिन पुलिस ने विधायकों को हिरासत में ले लिया था. इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा कि पिछले दो वर्षों में दिल्ली में अपराधों में 15 फीसदी और महिलाओं के खिलाफ 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का बयान, कहा- पॉलिटिकल ड्रामा कर रहे हैं केजरीवाल, आप ने फ्रस्ट्रेशन में लगाए एलजी पर आरोप