नई दिल्ली :दिल्ली स्थित सीआईएसएफ मुख्यालय (CISF Headquarters ) में पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया. इसके साथ साथ देशभर में स्थित सभी सेक्टर एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों में भी पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया. इसके तहत 2100 सिपाही (soldier) को हेड कांस्टेबल (Head Constable) पद पर पदोन्नत किया गया.
महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना (Sudhir Kumar Saxena) ने पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह के दौरान पदोन्नत बल कर्मियों को रैंक लगाए. इस अवसर पर अरविन्द दीप, अपर महानिदेशक (उत्तर) और पी. एस. फलनीकर, अपर महानिदेशक ( एपीएस ), प्रतीक मोहंती, महानिरीक्षक (कार्मिक) और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
समारोह में उपस्थित पदोन्नत कर्मियों में अत्यधिक गर्व और उत्साह देखा गया. इस प्रेरक कदम को क्रियान्वित करने के लिए बल मुख्यालय के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बल मुख्यालय में आयोजित समारोह में कुछ ही प्रभावित आरक्षकोम को एनसीआर अधीनस्थ इकाईयों एवं आई जी आई इकाई से अलंकरण के लिए आमंत्रित किया गया था.
ये भी पढ़ें-चांदनी चौक: मेट्रो स्टेशन पर गलती से दूसरे का बैठ उठाकर चली गई महिला, CISF ने लौटवाया