नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. अपने संबोधन में केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल जिसमें फ्री बिजली, बेहतर सरकारी स्कूल और सुविधा प्रदत अस्पताल की बातें कहकर देश के लोगों से अपील की कि वे विचार करें कि किया उन्हें भी ऐसा चाहिए ?
केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. सबसे पहले मैं हमारे देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और बॉर्डर पर अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीरों को दिल से नमन करता हूँ.
सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन में मणिपुर के मुद्दे का जिक्र करते हुे कहा कि वहां एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाया जा रहा है. हरियाणा में पिछले दिनों हुए हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम आपस में लड़ेंगे तो आगे कैसे बढ़ेंगे ? हमारा देश विश्व गुरु कैसे बनेगा ? इस पर लोगों को सोचने की जरूरत है.
दिल्ली में आई बाढ़ का जिक्र किया
केजरीवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा आई थी. सभी दिल्ली वासियों ने मिलकर इस भीषण बाढ़ का सामना किया. आज खुशी है कि उस आपदा का सामना करते हुए सफल हुए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ध्वजारोपण
मणिपुर और हरियाणा हिंसा पर जताया दुख
केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि आज स्वाधीनता दिवस का पर्व है, खुशी का मौका है, लेकिन भारत मां के एक कोने में छोटी सी व्यथा है. आज देश के कुछ हिस्सों में आज एक भाई दूसरे भाई से लड़ रहा है. मणिपुर जल रहा है. मणिपुर में एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के लोगों से लड़ रहे हैं, उनको मार रहे हैं. लोगों के घर और दुकानें जला रहे हैं. महिलाओं के साथ गलत काम कर रहे हैं. फायदा किसका हो रहा है? दोनों समुदाय के लोग व्यथित हैं. हरियाणा में भी एक समुदाय दूसरे समुदाय से लड़ रहा है. हम 21वीं सदी में रह रहे हैं. यह साइंस का युग है, टेक्नोलॉजी का युग है और हम आपस में लड़ते रह गए हैं. हम आपस में लड़ेंगे तो भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा? अगर हमें दुनिया में नंबर वन देश बनना है तो 140 करोड़ लोगों को एक परिवार की तरह रहना होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ध्वजारोपण
देश भर में लोगों को मुफ्त बिजली देने की कही बात
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तरह देश भर में मुफ्त बिजली देने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में बिजली की भारी कटौती हो रही है. 7-8 घंटे तक बिजली कट रही है. कहा कि जब तक हमारे देश में 7-8 घंटे के पावर कट होंगे, हमारा देश कभी विकसित देश नहीं हो सकता. जब तक हमारे देश में 24 घंटे बिजली नहीं होगी इंडस्ट्री कैसे तरक्की करेगी, किसान कैसे खेती करेगा. अगर हमें दुनिया में विश्व गुरु बनना है तो हमें 24 घंटे बिजली देना होगा. केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश में 4.24 लाख मेगावाट बिजली बनाने की क्षमता है. हमारे देश में इतने पावर प्लांट हैं कि वह अगर 100 फीसद क्षमता से काम करें तो 4.25 लाख मेगावाट बिजली का उत्पादन कर सकती हैं. देश में भी 24 घंटे बिजली आ सकती है.
देश के 10.5 लाख सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने का प्लान
केजरीवाल ने कहा कि जब तक हमारे देश में पैदा होने वाले हर बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, हमारा देश विश्व गुरु नहीं बन सकता है. अब कोई अमीर देश उठा कर देख लें जापान, फ्रांस, अमेरिका, कनाडा उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलती है. हमारे देश में 25 करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं. इनमें 17 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं. अगर दिल्ली की बात छोड़ दें अधिकतर सरकारी स्कूल कबड़खाने बने हुए हैं. कहा कि वह एक प्लान ला रहे हैं, 5 साल के अंदर देश के 10.5 लाख स्कूल वर्ल्ड क्लास बनाए जा सकते हैं. देश के 10.5 लाख सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से अच्छा बना देंगे. देशभर के सरकारी स्कूलों को ठीक करने में 6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा. अगर 5 साल में ठीक करेंगे तो 1.25 लाख रुपये प्रतिवर्ष खर्च होंगे. यह भारत जैसे देश के लिए कोई ज्यादा नहीं है.
गरीब को अमीर बनाने का बताया प्लान
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरा सपना गरीब की गरीबी दूर करना नहीं है. यह स्लोगन तो हम कब से सुनते आ रहे हैं. मेरा सपना हर गरीब को अमीर बनना है. हर गरीब को अमीर बनना चाहता हूं. हर गरीब तब अमीर बनेगा जब उसका बेटा इंजीनियर बनेगा, डॉक्टर बनेगा. जब उसके बेटे को शानदार शिक्षा मिलेगी. जब हमारे देश में पैदा होने वाले हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलने लगेगी तब मेरा देश विश्व गुरु बनेगा.
सभी जिला अस्पताल को 500 बेड वाला सुपर स्पेशलिस्ट बनाने का दावा
केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के अंदर आज कोई गंबीर रूप से बीमार हो जाए तो उस परिवार का सब कुछ लुट जाता है. देश के सरकारी अस्पतालों का इतना बुरा हाल है कि वहां डॉक्टर ही नहीं आते हैं. मशीन काम नहीं करती. टेस्ट होता नहीं है. देश के कोने-कोने में मोहल्ला क्लीनिक खोला जा सकता है. एक लाख मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए केवल सवा लाख करोड़ रुपये चाहिए. अंत मे केजरीवाल ने कहा कि जब देश भर 140 करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त बेहतर सरकारी शिक्षा और उन्नत अस्पताल जैसे तीन सुरक्षा चक्र मिलेंगे तो देश के लोग खुशहाल हो जाएंगे और इससे और तीन करोड़ नए रोजगार पैदा होंगे. केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास संसाधन तो हैं लेकिन नीयत की कमी है.
ये भी पढ़ें: Independence day 2023 : लाल किले से पीएम मोदी बोले- 2024 में फिर बताऊंगा सरकार की उपलब्धियां