नई दिल्ली:यूँ तो महिलाओं के मान-सम्मान, सुविधाएं, बराबरी का अधिकार आदि देने की बातें बढ़-चढ़कर किसी दिन विशेष पर ही होती है. लेकिन अब दिल्ली के आधी आबादी की चिंता सरकारें व राजनीतिक दलों में अधिक होने लगी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार एक कदम आगे बढ़कर राजधानी में महिलाओं को एक से एक सुविधाएं देने की शुरुआत की है. चाहे पिछले विधानसभा चुनाव से पहले डीटीसी की बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा हो या फिर ऑटो, टैक्सी, बसें चलाने में दिलचस्पी दिखाने वाली महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने की योजना.
दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार मोहल्ला क्लीनिक को महिलाओं के लिए भी खास रूप से तैयार किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चार महिला मोहल्ला क्लिनिक (Mahila Mohalla Clinic) का उद्घाटन किया. जहां सिर्फ महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रारंभिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. हिमाचल, गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली में नगर निगम चुनाव का भी बिगुल बजने वाला है. ऐसे में दिल्ली की महिलाओं को लिए विशेष योजना की शुरुआत कर केजरीवाल ने नया दांव खेला है. बुधवार को महिला मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर दोहराया कि दिल्ली सरकार की सभी योजनाओं और नीतियों का मुख्य उद्देश्य सभी महिलाओं को फायदा पहुंचाना है. सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य साधारण महिलाओं को फायदा पहुंचाना और उनका जीवन सरल करना है. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ सालों में दिल्ली सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं उनमें हमने यह सुनिश्चित किया है कि आम महिलाओं को भी इसका लाभ मिले.
1. बिजली-पानी बिल में सब्सिडी योजना से लाभ -
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार बोल चुके हैं कि कहा कि बिजली-पानी बिल में सब्सिडी देने से महिलाओं को उन्हें घर चलाने में अधिक सुविधा हुई है. वह हर महीने एक हजार, पंद्रह सौ, दो हजार रुपये की बचत करने में कामयाब रहीं हैं. इसी प्रकार, जब हमने पानी मुफ्त कर दिया तब दिल्ली की सामान्य गृहिणी सबसे ज्यादा खुश थी.
2. फ्री बस सेवा की सुविधा
वर्ष 2019 में दिल्ली में महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी. आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की विशेष छूट दी थी. फ्री सेवा सुविधा नोएडा-एनसीआर, एयरपोर्ट और डीटीसी और क्लस्टर बसों में भी उपलब्ध है. दिल्ली की लगभग 40 फीसदी महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं. मुफ्त यात्रा योजना के तहत पिछले साल तीन करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया था. महिलाओं को बस किराये में छूट देने की दिल्ली सरकार की पहल से विशेष रूप से ऐसी महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाया गया था जो वंचित पृष्ठभूमि से हैं अपनी शिक्षा जारी रखना चाहती हैं. सरकार का मानना है कि जब महिलाओं के लिए बसें मुफ्त कीं, तो इससे खासकर मलिन बस्तियों की उन महिलाओं को मदद मिली जिनके पिता कॉलेजों में जाने के लिए बस का किराया नहीं दे सकते थे. ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो फल और सब्जियां बेचने के लिए बसें लेती हैं. जब बसों में सफर मुफ्त कर दिया तो इससे उन्हें अपनी बिक्री करने के लिए थोड़ा और यात्रा करने की सहूलियत मिली.
3. महिला सुरक्षा के नाम पर कैमरे व सीसीटीवी का नेटवर्क