दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीसरी लहर पर बोले केजरीवाल- हम तैयार, 30 हजार केस आए तो भी कर सकते हैं डील - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए दिल्ली तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर एक दिन में 30 हजार कोरोना केस आएं, तो भी दिल्ली डील करने के लिए तैयार है.

Arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल

By

Published : May 10, 2021, 9:58 PM IST

Updated : May 10, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब धीमी होती दिख रही है. संक्रमण दर 20 फीसदी से नीचे आ गई है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आई, तो उसका सामना करने के लिए भी दिल्ली तैयार है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

जीटीबी अस्पताल के पास रामलीला मैदान में तैयार किए गए 500 आईसीयू बेड्स के कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम केजरीवाल ने यह बात कही.

पढ़ें- दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत

'तनाव में आ गया था हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर'

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को भी तीसरी लहर की तैयारी करनी चाहिए. इंफ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ाने और मजबूत करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि नवंबर 2020 की कोरोना लहर को हमने सफलता से डील किया था. तब एक दिन में सबसे ज्यादा साढ़े 8 हजार केस आए थे. लेकिन इस लहर में सबसे अधिक एक दिन में 28 हजार केस दर्ज हो चुके हैं.

इसके कारण पूरा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तनाव में आ गया था. लेकिन अब हम बड़े स्केल पर तैयारी कर रहे हैं.

'उम्मीद करते हैं कि पीक निकल चुकी हो'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब जिस स्केल पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, अगर अगली लहर में 30 हजार मामले भी एक दिन में आ गए, तो हम डील करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि सोमवार की संक्रमण दर 20 फीसदी से नीचे आ गई है. कम होती इस दर को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली में कोरोना की पीक निकल चुकी हो और आने वाले समय में कोरोना के केसेज कम हों.

'लोगों को नहीं है चिंता करने की ज़रूरत'

हालांकि अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री होते हुए मैं कोई ढिलाई नही देना चाहूंगा. अगर कल से कोरोना मामले बढ़ने शुरू हो जाएं, तो सरकार अपनी तरफ से तैयारी पूरी रखेगी, लोगों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

दिल्ली में वैक्सीन की कमी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 3 से 4 दिन की वैक्सीन ही बची है, जबकि रोजाना हम 1 लाख से सवा लाख डोज़ लगा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में यह संख्या बढ़कर 3 लाख हो जाएगी.

'तो कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते हैं'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि रोजाना अगर 3 लाख डोज़ दी जाती हैं, तो एक महीने में 90 लाख डोज़ लगाई जा सकती हैं. 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनियाभर में सभी एक्सपर्ट का यही मानना है कि यूके और यूएस में कोरोना में आई गिरावट में वैक्सीन ने अहम रोल अदा किया है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली वालों को बड़े स्तर पर वैक्सीन लग जाए, तो तीसरी लहर से बचा जा सकता है.

केंद्र सरकार कर रही वैक्सीन का आवंटन

वैक्सीन की कमी के पीछे की वजह बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन निर्माता कम्पनियों की तरफ से सप्लाई कम हो रही है. कंपनियों के सामने हमने ऑर्डर प्लेस कर दिए हैं, लेकिन हमारा मानना है कि केंद्र सरकार वैक्सीन का आवंटन कर रही है. सीएम ने कहा कि हमारे पास केंद्र सरकार से चिट्ठी आती है कि इस महीने कितनी वैक्सीन मिलेगी. इसलिए केंद्र सरकार से मेरा निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन दी जाए.

'यह समय राजनीति का नहीं, काम करने का है'

भाजपा ने वैक्सीन के मुद्दे पर दिल्ली सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया था. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ 5.5 लाख डोज वैक्सीन का ही ऑर्डर किया है. इस आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को कहने दीजिए.

ये राजनीतिक बातें हैं और यह समय राजनीति करने का नहीं है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ यूपी वालों को वैक्सीन देने के फैसले को सीएम ने गलत बताया और कहा कि सबको सब जगह यह सुविधा मिलनी चाहिए.

Last Updated : May 10, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details