नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं, जहां वो आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ चुनावी रैलियां कर जनता से आप के पक्ष में वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं. सोमवार को भी उनके कई कार्यक्रम तय थे, लेकिन रविवार को मोरबी हादसे के कारण अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए हैं. इसमें केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर का रोड शो भी कैंसिल कर दिया है. गौरतलब है कि हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल रोड शो करने वाले थे.
सीएम ने सभी के कुशलता की प्रार्थना की:गुजरात के मोरबी में रविवार शाम ब्रिटिश कालीन पुल टूटने से काफी लोगों की मौत हो गई. जबकि, काफी लोगों को बचाया गया है. वहीं अन्य लोगों की तलाशी के लिए अभियान जारी है. राज्य की राजधानी अहमदाबाद से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित सस्पेंशन ब्रिज रविवार शाम 6.42 बजे उस समय गिर गया, जब छठ पूजा के लिए कुछ अनुष्ठान करने के लिए लगभग 500 लोग उस पर एकत्र हुए थे. इस घटना पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की थी.