दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपने पुराने मित्र से मिलने जमशेदपुर पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर में उन्होंने अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात की. हालांकि इस दौरान आप के कार्यकर्ता भी उनसे मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की.

झारखंड पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, etv bharat

By

Published : Sep 14, 2019, 9:21 AM IST

नई दिल्ली/जमशेदपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अपने पुराने मित्रों से मिलने जमशेदपुर पहुंचे. लौहनगरी के एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया. आप के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए होटल पहुंचे हुए थे, लेकिन केजरीवाल किसी से मुखातिब नहीं हुए.

ये भी पढ़ें:पटना: शाम होते ही राबड़ी आवास लौटीं ऐश्वर्या, रोते हुए निकलीं थी बाहर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लौहनगरी के टाटा स्टील में काम करते थे.1992 में निजी कारणों से टाटा स्टील की नौकरी छोड़ दी थी. शुक्रवार को वो अपने मित्रों से मिलने जमशेदपुर पहुंचे थे. इस दौरान जिला प्रशासन ने आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने से रोक दिया, जिसके बाद जिला प्रशासन के खिलाफ समर्थकों ने नारेबाजी की और हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details