नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सुचारू कामकाज में कई बाधाएं पैदा की जा रही हैं. पुलिस, भूमि, सेवा, लोक व्यवस्था से संबंधित मामले में विधानसभा में उठाये जा रहे प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली की जनता के मुद्दे जो उनके हित के हैं अगर उन मुद्दों की चर्चा दिल्ली विधानसभा में नहीं होगी तो क्या उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विधानसभा में होगी. एलजी के झुंझने पर दिल्ली सरकार के अफसर नाच रहे हैं.
LG पर साधा निशानाःउन्होंने कहा कि जीएनसीटी (संशोधन) अधिनियम, 2021 की आड़ में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव समितियों की बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण अजीब स्थिति पैदा हो गई है. विधायिका नीतियों के संबंध में कार्यपालिका की जवाबदेही लेने में सक्षम नहीं है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का ऐसा दुलमुल और अनुशासनहीन रवैया केंद्र सरकार और एलजी के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि एलजी बिना किसी ठोस आधार के विभाग के लगभग हर मामले की जांच के आदेश देते रहे हैं.
तय डेट को पेश नहीं हुआ बजटः विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के इतिहास में पहली बार वार्षिक बजट (2023-24) निर्धारित तिथि अनुसार नहीं, बल्कि एक दिन के विलंब के बाद पेश किया गया. 18 जनवरी को विपक्ष के सदस्य ने कथित रूप से यमुना के पानी से प्रदूषित पानी वाली पानी की बोतलों को सदन में प्रदर्शित किया था. जिसे परीक्षण के लिए दिल्ली जल बोर्ड को भेजा गया था. इसमें यह पाया गया कि पानी यमुना नदी का नहीं, बल्कि काले पदार्थ से दूषित पानी की बोतल का था.