नई दिल्लीःकोरोना महामारी की वजह से देशभर में कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी सीमाओं को अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दिया जाएगा.
दिल्ली-यूपी की सीमाएं सील, जांच के लिए पुलिसकर्मी तैनात
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं सरकार द्वारा कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी को लेकर स्थानीय सरकार ने दिल्ली से सटे बॉर्डरों को सील करने का निर्णय लिया है.
दिल्ली-यूपी की सीमाएं सील
सीएम ने कहा था कि केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी. इसी को लेकर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और वाहनों की जांच की जा रही है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसी मार्ग से आते-जाते हैं. वहीं दिल्ली से सटे कौशाम्बी में भी इसी प्रकार का दृश्य देखनों को मिला, यहां भी वाहनों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है.
Last Updated : Jun 4, 2020, 11:11 AM IST